गुरु वही जो जीना सीखा दे , आपको आप से पहचान करा दे , तराश दे हीरे की तरह तुमको , दुनिया के रास्ते पे चलना सीखा दे , कर दे कायाकल्प वो तुम्हारा , सच और झूठ से साकार करा दे , हमेशा दिखाएँ सच्चा मार्ग वो तुम्हें , तुम्हें एक अच्छा इंसान बना दे , बताये वो तुम्हें जीत जाना ही सबकुछ नहीं , हारकर जीत जाने का हुनर सीखा दे , गुरूजी वही जो जीन्छ सीखा दे आपकी आपसे पहचान करादे । आज मैं सफल होकर जिस पद पर हूं , वो देन है संकल्प शिक्षा के संचालक आदरणीय अभिवावक स्वरूप रितेश सर इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा
आतंरिक परिवर्तन आत्मीय मार्गदर्शन से होता है, इसका मैं साक्षी हूँ, जब आप अकेले दुनिया से लड़ रहे होते है ,समाज के परिभाषाओ के अनुरूप सफल होने के लिए जूझ रहे होते है ,ऐसे में आपसे बिना कोई स्वार्थ के ,आपकी ऊँगली पकड़ चलाने वाला कोई मिल जाये, और आपके सफल होने के प्रयास को पहला और आखिरी कर दे,ये असाधारण बात है ,मेरे जैसे इंसान को खुली आँखों से सपने देखने और उसे सच करने वाले तथा इस संकल्पशिक्षा के सोच के पीछे जिस प्रेरक का हाथ है , ईश्वर,उन्हें लम्बी उम्र दे ।
शिक्षण अधिगम के दुनिया से अनजान,बेहतर नौकरी के लिए संघर्ष कर रहा था, एक दिन दूसरे के बताये पते पर, अचानक से मैं एक छोटे से कमरे में दाखिल हुआ, कमरा क्या था वो एक जलती भट्टी लगी थी मुझे, स्व से प्रेरित, अकेले ही शिक्षा शास्त्र के विषयो को जिवंत एहसास करानेवाला, समाज के पाने के परिभाषा से कोशो दूर रहनेवाले इस इंसान ने मुझे मेरे पहले ही प्रयास में फर्श से अर्श पर ला खड़ा किया । उम्मीद है संकल्पशिक्षा की सृजक कड़ी में मेरे जैसे लोग जुड़कर आगे बढ़ते रहेंगे
A successful career mentorship leads to successful career". I'm very thankful to my mentor,my guide 'Ritesh sir'. He is a man with kind heart with never ending knowledge. I'm in merchant Navy now and he has guided me in reaching my destiny.
वर्तमान में शिक्षा का मूल्य सिर्फ व्यवसायिक उपयोग के लिए नहीं बल्कि मनुष्य को चरित्र के मूल्यांकन और उनके मूल्य में विस्तार के लिए होना चाहिए| इसका प्रत्यक्ष अनुभव मैंने संकल्प शिक्षा की कक्षाओं में किया है
इस मुश्किल दौर में एक नेक उस्ताद और गार्जियन बनना बेहद ही मुश्किल है। लेकिन आपने ये किरदार बखूबी निभाया जिसका नतीजा ये है के मैं जिंदगी की हर मुश्किल कमो को आसानी से कर पा रहा हूं। शुक्रिया उस्तादे मोहतरम
I am thankful to sankalpsikha to create insight of teaching, within short span of time. The online CTET class surely helpfull for remote areas students
Sir you are not a teacher or suggester but you create a spark in a student. Which leads the success🏆. Your motivation is too effective than vivek bindra or sandeep Maheswari.
लम्बे समय से एक आम इंसान की तरह मैं जुडी हुई थी व्यक्तिगत रूप से हमेशा चट्टान सा साहस देनेवाला,विषय की गंभीर समझ ,आलोचनात्मक चिंतन ,निरपेक्ष प्रगति का पोषक इस भाई के मार्गदर्शन ने मुझे पहले प्रयास में लोक सेवा में,एक आम से खास इंसान बना दिया। कभी कभी लगता है,दुसरो के सफलता में योग रखने वाला व्यक्ति,आंखे को अंधी कर देने वाली इस चकमक दुनिया में ,खुद पाने की होड़ से कोशो दूर कैसे रह सकता है। काफी हिल हुज्ज़त के बाद, सशर्त ,मेरे शब्दों को बिना फेर बदल के यहाँ रखने को तैयार हुए ,एक बार बस एक बार ,अपने लिए जियो, मेरे भाई जो कुछ भी व्यक्तिगत टुटा था, तुममे, उसे जोड़ने में खुद सबल हो। उम्मीद है ये सन्देश अपने स्थान पर हूबहू रहेगा ।
I have a amazing mentor like you. Your mentorship changed me eternally. Today i am s successful teaching students because i learned truth, honesty, to carry my duties with dedication, to develop right attitude and many things by Ritesh sir.
A positive step towards education it will bring a silent and sustainable revolution.
Manish is with this platform.
I learned how to cope with mental and social pressure at the same time and how to focus on my study in 10th Board ,By you
I got comprehensive knowledge of B.Ed. and consequently qualified CTET and STET .
I qualified TET and STET only with the help of this institution.